ककराला में दहेज प्रथा व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ निकाला गया जुलूस

धार्मिक

बदायूँ जनमत। कस्बा ककराला में ‘अमन कमेटी ककराला’ की ओर से नगर में एक जुलूस निकला गया। जुलूस में दहेज प्रथा, नशाखोरी, विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता नारे भी लगाए गए, जुलूस में अमन कमेटी के सदस्यों के साथ राजनीति, शिक्षा, व्यापार व सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं व आम जनता ने बढ़़चढ़ कर हिस्सा लिया। जुलूस का आगाज ज़ियारत शरीफ से दोपहर 2:30 बजे हुआ, जो ककराला की हुसैन गली से होता हुआ वापस ज़ियारत पर ही समाप्त हुआ। जुलूस में ककराला के इस्लामिक व सामाजिक विद्वानों ने अपने विचार रखते हुए जनता को सामाजिक सद्भाव का सन्देश दिया।
अमन कमेटी के अध्यक्ष हाफ़िज़ रफ़ी अहमद ने कहा कि “अमन कमेटी ककराला सर्व समाज के लोगों को एक साथ मिल कर समाज में व्याप्त शराब, नशा, मुखबिरी व शादी-विवाह में व्याप्त हर प्रकार की कुरीतियों को समाप्त करने के लिए प्रयासरत है।”
जुलूस में इमाम जमा मस्जिद कारी मुक़ाद्दस, हाफ़िज़ रफ़ी अहमद, मुफ़्ती फहीम अज़हरी, मुफ़्ती मिन्हाज, मोहम्मद आसिफ सूफी जी, हाफ़िज़ ज़मीर, ग़िज़ाल अहमद पुत्र पूर्व विधायक मुस्लिम खां, समशुल हसन, मेम्बर मतीन अंसारी, पूर्व मेम्बर नजमुल अंसारी, पूर्व मेम्बर जावेद खां, मास्टर मुन्ने खां, मास्टर वाहिद अली आदि मौजूद रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *