बदायूं में हिरन का शिकार कर मांस पकाकर खा लिया, वन विभाग की नर्सरी में दबी मिलीं हड्डियां

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। जिले में हिरन के शिकार का मामला सामने आया है। आरोप लग रहा है कि हिरन का शिकार करने के बाद उसका मांस पकाकर खाया गया। उसके अवशेष वन विभाग की नर्सरी में ही दबा दिए। इसकी भनक लगने पर पशु प्रेमी मंगलवार सुबह पुलिस के साथ नर्सरी पहुंचे और बताई गई जगह पर खोदाई की। वहां से अवशेष बरामद हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस प्रकरण में एक वन दरोगा समेत विभाग के कुछ कर्मचारी शामिल होने की बात सामने आ रही है।
मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव कौल्हाई स्थित वन विभाग की नर्सरी में हिरन के अवशेष मिलने के बाद वन विभाग समेत पुलिस प्रशासन में भी खलबली मची हुई है। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि रविवार को एक हिरन का शिकार किया गया। उसका मांस पकाकर पार्टी की गई। बाद में वन विभाग की नर्सरी में ही अवशेषों को दबा दिया गया। पशु प्रेमी संजीव प्रजापति को किसी ने सूचना देकर बताया गया कि यह हरकत एक वन दरोगा की है। कर्मचारी भी शामिल हैं। इधर, पुलिसकर्मी भी वन दरोगा को कॉल करते रहे, लेकिन वो किसी का फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं।

पोस्टमार्टम को भेजे गए अवशेष…

जमीन में दबे अवशेष मिलने पर वन विभाग में खलबली मची हुई है। वन विभाग ने बरामद अवशेषों को पोस्टमार्टम को भेज दिया। एक दिन पहले ही वन्यजीव को बिना पोस्टमार्टम के दफन करने की बात सामने आई है।
डीएफओ प्रदीप वर्मा ने बताया कि बिल्सी क्षेत्र के गुसाईं बेहटा में मृत हिरन पड़े होने की सूचना वन दरोगा को मिली थी। बिना पोस्टमार्टम के ही उसको दफन कर दिया गया। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *