ब्लूमिंगडेल स्कूल के आदित्य ने रिद्धमिक योगा में 5वां स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया

खेल

बदायूँ जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएससी द्वारा ‘नार्थ जोन’ तीन दिवसीय योगा स्पर्द्धा का मेरठ के गार्गी इन्टरनेशनल स्कूल में आयोजन किया गया। इस स्पर्द्धा में सीबीएससी के लगभग 150 विद्यालयों के प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। ब्लूमिंगडेल स्कूल के 6 बालिकाओं अवंतिका पाराशरी, संजना यादव, आकांक्षा साहू, शालू वार्ष्णेय, खुशी, आस्था एवं एक छात्र आदित्य वैश्य ने प्रतिभाग किया। आदित्य वैश्य ने रिद्धमिक योगा में 5वां स्थान प्राप्त कर फाइनल में अपना स्थान बनाकर अपने स्कूल एवं माता-पिता का नाम रोशन किया। इतना ही नहीं छात्राओं ने ट्रेडिशनल ग्रुप इवेन्ट में योगा का सराहनीय प्रदर्शन कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी प्रतियोगियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं यूं ही आगे बढ़ते रहने के लिए उत्साहित करते हुए अपने आर्शीवचनों से बच्चों को नवाज़ा।
इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों के मध्य एकता, सामूहिकता व बौद्धिकता की भावना का विकास होता है। उन्होंने अन्य छात्रों को भी इस प्रकार के आयोजन व स्पद्धाओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया एवं प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अविस्मरणीय पल के लिए निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता एवं समस्त विद्यालय परिवार ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इन स्पद्धाओं का नेतृत्व योगा कोच अमित कुमार एवं मैनेजर शैलेन्द्री ने किया।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *