फ्लोरेंस स्कूल के वार्षिकोत्सव में मेधावी सम्मानित; डीएम ने बताया अनुशासन का महत्व

शिक्षा

बदायूँ जनमत। फ्लोरेंस नाइटिंगेल पब्लिक स्कूल में 43वें वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम निधि श्रीवास्तव ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डीएम ने छात्रों को कड़ी मेहनत व अनुशासन का महत्व बताया। उनके प्रेरक शब्दों ने सभी को प्रभावित किया। समारोह में छात्रों ने प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए संदेश दिये।
मुख्य अतिथि डीएम निधि श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे देश की धरोहर हैं। बच्चों को अच्छे नागरिक बनाने का दायित्व विद्यालय व अभिभावक दोनों का होता है। विद्यालय की प्रगति की प्रशंसा करते हुए उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि साक्षी तोमर ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों के मानसिक विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम आवश्यक हैं। विद्यालय की संस्थापिका सरला स्वरूप ने बच्चों के कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की। कहा कि आज के बच्चे ऊर्जा से भरपूर है और वह अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाएं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रेरणा स्त्रोत नाट्य नशा मुक्ति, सोशल मीडिया का प्रभाव, अभिभावक भूमिका, देशप्रेम से ओतप्रोत नृत्य देश रंगीला, अपना हर दिन, आरम्भ है प्रचंड, मेरा जूता है जापानी जैसे कार्यक्रमों ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट फाइजा वसीम ने दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत की। छात्र छात्राओं के वर्ष भर मूल्यांकन के आधार पर उन्हें विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाचार्य नवनीत कुमार सिंह ने कहा कि सभी बच्चों मे किसी न किसी प्रकार की प्रतिभा छिपी होती है, उस प्रतिभा को ढूंढकर उसे निखारना ही विद्यालय का कार्य है। जिसमें स्कूल के शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप भदौरिया, एसके दास, राजकुमार, अरुण कुमार, वाचस्पति, यश परमार, आनंद मोहन ,पंकज जुनेजा, आकाश, प्रियंका गुप्ता, रीना यादव, ग़ुल्फिशा नकवी सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।   

स्कूल के मेधावी छात्र को सम्मानित करती हुईं डीएम निधि श्रीवास्तव : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *