बदायूॅं जनमत। जमीनों पर कब्जे को लेकर आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। रसूखदार लोग कब्रिस्तान और अंतिम संस्कार की भूमि को भी नहीं छोड़ रहे हैं। कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने को लेकर जिले में एक मामला सामने आया है। दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने आज डीएम और एसएसपी से शिकायत कर कब्रिस्तान की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की।
उसावां थाना क्षेत्र के गांव गौंतरा पट्टी निवासी एक दर्जन से अधिक ग्रामीण डीएम और एसएसपी कार्यालय पहुंचे। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। सभी ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने को लेकर शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप है कि भौनी गांव के कुछ लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने की नियत से ठियाबंदी कर दी है। महिलाओं ने जब विरोध किया तो उन्होंने धमकाते हुए कहा कि ज्यादा बोलोगे तो गौकशी में उनके पतियों को जेल भिजवा देंगे। आरोप है कि पीड़ित इसकी शिकायत करने उसावां थाने गए तो वहां उनकी एक न सुनी गई। थक हार के डीएम और एसएसपी के यहां न्याय की फरियाद की है। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत एसडीएम दातागंज से भी गई है। बताया कि उनका कब्रिस्तान कागजों में दर्ज है और गाटा संख्या भी मौजूद है। जबरदस्ती उनके कब्रिस्तान पर कब्जा करने की नियत से ठियाबंदी कर गई। ग्रामीणों ने दोनों उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार की है।