गांव में स्थाई गौशाला होने के बावजूद आवारा घूम रहे गौवंश, ग्रामीणों ने स्कूल में बंद करके प्रदर्शन किया

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। आवारा गौवंशों को घेर कर सरकारी स्कूल में बंद करने का जिले में जैसे ट्रेंड सा चल गया है। इससे शासन और प्रशासन के तमाम दाबों की पोल खुलती नज़र आ रही है। शीतलहर में रात भर जागकर आवारा गौवशों से खेतों में अपनी फसलों को रखा रहे किसानों का अब सब्र टूटने लगा है। जिले में आए दिन किसी न किसी गांव के ग्रामीण आवारा गौवंशों की घेराबंदी कर उन्हें गांव के सरकारी स्कूल में बंद कर रहे हैं। उधर प्रशासन का कोई भी अफसर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को अपने आश्वासन में गौवंशों को छुड़वा देता है। नतिजतन फिर से ग्रामीणों को रात भर जागर फसल को रखाना पड़ता है।
आज वृहस्पतिवार को ब्लॉक उसावां के गांव खेड़ा जलालपुर के परेशान ग्रामीणों ने दर्जनों आवारा गौवशों को घेराबंदी कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बंद कर दिया। बता दें कि गांव खेड़ा जलालपुर में स्थाई गौशाला भी मौजूद है इसके बावजूद खेतों में आवारा गौवंश घूम रहे हैं।


ग्रामीणों का कहना है कि हमारी शासन और प्रशासन से मांग है कि हमें किसी भी सूरत में इन आवारा गौवशों से छुटकारा दिलाया जाये। हमारी फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *