बदायूँ जनमत। ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 16 से 20 जनवरी को स्पोर्टस स्टेडियम राजाजी पुरम लखनऊ में ताइक्वांठो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप स्पर्द्धा में प्रतिभाग किया। स्कूल के सभी 11 प्रतिभागियों ने अपने प्रतिद्वद्वियों से कड़ा मुकाबला करते हुए शिकस्त दी एवं अपनी इस अद्भुत प्रतिभा का परचम लहराया। इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों के लगभग चार हजार प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। ब्लूमिंगडेल स्कूल के अप्रार्क सक्सेना ने गोल्ड मेडल, अयान ने सिल्वर मेडल एवं शिवा उपाध्याय, मोहम्मद इब्राहिम फरशोरी, सेजल शर्मा व सरवम वैश्य ने ब्राउन्ज मेडल अपने नाम किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कर-कमलों द्वारा किया गया। सभी विजयी प्रतियोगियों को स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता आदि ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस स्पर्द्धा के प्रतियोगियों ने ताइक्वांडो कोच हरीश पाल के दिशा निर्देशन ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम मैनेजर शैलेन्द्री का भी इस स्पर्द्धा हेतु महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा एवं समस्त विद्यालय ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया एवं भविष्य में कामयाबी के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया।
