बदायूॅं जनमत। उसावां ब्लॉक क्षेत्र के गांव टिकरी स्थित केशरी सिंह मेमोरियल पीजी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को रैली निकाली। रैली के दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही चार पहिया वाहन चालकों, ऑटो चालकों, ई रिक्शा चालक को भी सड़क सुरक्षा नियमों और गति सीमा से तेज वाहन न चलने, अधिक सवारियां न बैठने, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
कॉलेज प्रबंधक ऋषि पाल सिंह ने जागरूकता रैली का शुभारंभ करते हुए छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। जागरूकता रैली में मख़लूस अली, मोहम्मद नाजिम, सुरेन्द्र पाल सिंह, राशिद अली, कंचन कुमारी, गुलबहार आदि उपस्थित रहे।