बदायूॅं जनमत। राजकीय मेडिकल कॉलेज के रक्त केंद्र विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने किया।
शिविर में 28 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 14 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार, और रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. वैशाली सिंह द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डॉ. मुक्त्याज हुसैन, डॉ. श्रवण कुमार भार्गव, डॉ. सुचेता यादव, डॉ. श्वेता कनौजिया, डॉ. ऐश्वर्य गुप्ता, डॉ. मयंक आदि उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया…
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय मेडिकल कॉलेज में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के सदस्य डॉ. रश्मि सिंह, डॉ. अमृता वाजपेयी, डॉ. पारूल सक्सेना ने किया। कार्यक्रम के अंतर्गत एमबीबीएस और पैरामेडिकल के छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। कॉलेज गेट पर एंबुलेंस और ऑटो रिक्शा चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही शपथ दिलाई गई।