बदायूॅं जनमत। विद्युत चोरी और बकायादारों के खिलाफ जिले में अभियान शुरू होने जा रहा है। जिसके चलते टीमों का गठन किया गया है। जिसमें जनपद की विजीलेंस सहित बाहर की टीमें भी शामिल की गईं हैं। टीमें बिजली चोरी वाले इलाकों में छापेमारी करेंगी साथ ही बकायादारों के कनेक्शन भी काटे जायेंगे।
अधिशासी अभियंता द्वितीय नागेंद्र सिंह ने बताया कि छह फरवरी से जिले में छापामारी अभियान शुरू होने जा रहा है। जिसमें जनपद व बाहरी विजीलेंस टीमें शामिल होंगी। छह फरवरी से बिजली चोरी वाले इलाकों में विशेष अभियान चलेगा। साथ ही बिल के बकायादार और कटे हुए कनेक्शन को जोड़ने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने ओटीएस कराया है और अभी तक पैसे जमा नहीं किए हैं वह भी समय से पैसे जमा करा दें।
