बदायूॅं जनमत। देश की पहली जंगे आजादी में ककराला में अंग्रेजों से मुकाबला करते हुए मरे शहीदों की याद में ककराला में शहीद मेला 30 अप्रैल से शुरू होगा। जिसमें शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कई कार्यक्रम भी होंगें। आज मंगलवार को शहीद मेले की कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है। शहीद मेला आयोजन समिति के संयोजक व कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव ने कहा कि ककराला शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि है। देश की पहली जंगे आजादी में 30 अप्रैल 1858 को ककराला के क्रांतिकारियों ने अंग्रेज सेना के जनरल पैनी को मार गिराया था। इसीलिए 30 अप्रैल को मेला शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शहीद मेला में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शहीद मैराथन, शहीद क्रिकेट लीग, मुशायरा समेत विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष साजिद ठेकेदार ने कहा कि हम सब मिलकर 1857 की पहली जंगे आजादी में ककराला में अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे पुरखों की याद में शहीद मेला का आयोजन करेंगे। शहीद मेला में जिले के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।
ककराला में शहीद स्मारक बनाने की मांग…
बैठक में वीर शहीदों की याद में ककराला में शहीद स्मारक बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक आकिल खान, कांग्रेस अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष फैजियाब खान, ओबीसी कांग्रेस के जिला महासचिव तजम्मुल अंसारी, किसान कांग्रेस कामिल खान, नगर अध्यक्ष सरताज अली खान, बदरुल हसन खान, जुल्फिकार गुड्डू, फरहान खान, असलम मास्टर आदि लोग शामिल रहे।