प्रवासी भारतीयों को हथकड़ी पहनाकर भारत भेजने पर कांग्रेसियों ने किया अमेरिका का विरोध

राजनीति

बदायूॅं जनमत‌। दातागंज मंगल की बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक जिला उपाध्यक्ष आतिफ खान के आयोजन में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने की, बैठक के बाद कांग्रेसियों ने अमेरिका द्वारा प्रवासी भारतीयों को जिस अनुचित तरीके से हथकड़ी डालकर अपराधियों की तरह अमेरिका से वापस भेजा गया उसको लेकर विरोध मार्च निकाला गया।
जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा अमेरिका में जिस तरीके से प्रवासी भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा है वह हर भारतीय के लिए अत्यंत शर्मनाक है। सरकार को इसका विरोध करना चाहिए था। हमसे छोटा देश कोलंबिया ने जिस तरीके से कोलंबिया वासियों को वापस भेजा गया था उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए कहा कि हम अपने लोगों को सम्मान सहित खुद ले आएंगे और उन्होंने अमेरिका का विमान अपनी धरती पर नहीं उतरने दिया। लेकिन भारत में जिस तरीके से भारतवासी आए हैं वह अत्यंत शर्मनाक है। जिला उपाध्यक्ष आतिफ खान ने कहा कि भारत को इसका विरोध करना चाहिए, जिससे कि पूरे देश का सम्मान बचता।
जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला महासचिव इगलास हुसैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दातागंज के अध्यक्ष अजहर हुसैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी समरेर के अध्यक्ष इसाक अंसारी, ब्लॉक कांग्रेस म्याऊं के अध्यक्ष रामपाल शाक्य, ब्लॉक उसावां के उपाध्यक्ष शिवा ओम ने भी अमेरिका के इस कृत्य का विरोध किया। कार्यक्रम में रियाज उल हसन, अहमद अली, निसार हुसैन, दिलशाद हुसैन सुकन खान, उदयवीर, धर्मेंद्र कुमार, छोटेलाल, शराफत हुसैन, लारेब खान, उदयवीर आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *