बदायूं में 20 फरवरी से होगा चोटी वाले मियां साहब के उर्स का आगाज़

धार्मिक

बदायूॅं जनमत। शहर के मोहल्ला वैदों टोला चक्कर की सड़क स्थित हज़रत शाह नसीरउद्दीन हुसैन हसनी हुसैनी, रहमतुल्लाह अलैह उर्फ चोटी वाले मियां साहब का उर्स गुरुवार 20 फरवरी से शुरू होगा। 24 फरवरी दिन सोमवार शाम बाद नमाज़ अस्र मोहल्ला फरशोरी टोला में शाहिद हुसैन, साजिद हुसैन नसीरी के घर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चादर दरगाह जाएगी। 25 फरवरी सुबह कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। उर्स में शहर के अलावा दूर दराज से अकीदतमंद शामिल होते हैं। यह जानकारी दरगाह के मुरीद शाहिद हुसैन के पोत्र और साजिद हुसैन नसीरी के पुत्र मोहम्मद अरशद नसीरी और राशिद हुसैन नसीरी ने दी है।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *