बदायूॅं जनमत। राजकीय मेडिकल कॉलेज में आम जनमानस को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र की स्थापना को समझौता अनुबंध (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
यह अनुबंध राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार एवं ब्रेन पावर एचआर मैनेजमेंट प्रा. लि. आगरा के मध्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार भार्गव (प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र) भी उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जन औषधि केन्द्र पर मिलने वाली दवाइयों की कीमतें बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 से 80 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं, जिससे मरीजों पर आर्थिक भार कम होगा। इस केन्द्र की स्थापना से राजकीय मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को सस्ती दरों पर उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और अधिक सशक्त होगी।