बदायूँ जनमत। जिला कांग्रेस कमेटी ने कश्मीर में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण और नृशंस आतंकवादी हमले की कठोरतम शब्दों में निंदा की।
वहीं कांग्रेसियों ने शहीद स्थल पर केंडल जलाकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह आतंकी हमला मानवता और देश की एकता अखंडता पर हमला है। कहा कि यह समय एकजुट हो कर सामूहिक इच्छाशक्ति दिखाने का है। आतंकी हमला मोदी-शाह की जोड़ी के खोखले बयानों को उजागर करता है कि कश्मीर में सब कुछ ठीक है और शांति और सामान्य स्थिति बहाल हो गई है। उनका दावा था कि आतंकवाद को खत्म कर दिया है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सहसवान विधानसभा अध्यक्ष फरमान बबलू और विधानसभा अध्यक्ष दातागंज युनूस ने उसहैत में कार्यक्रम किया। इस दौरान परवेज, नदीम, बंटी मो. यूनुस, नईम, रहमान, जफर, रोहिल, मो. साहिल आदि मौजूद रहे।