बदायूँ जनमत। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज सातवें दिन महंगाई पर चर्चा ब्लॉक वजीरगंज के ग्राम बलिया में की गई। ग्राम के बाहर महाराज के थान पर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंमकार सिंह ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है तो लोगों ने बताया कि हमारे गांव में तो दो-चार अमीरों के घर छोड़कर किसी के यहां गैस से खाना ही नहीं बनता है। गांव के लोग पुराने लकड़ी के चूल्हे पर लौट आए हैं। कांग्रेस के समय में ₹400 का सिलेंडर मिलता था तब हम लोगों को आसानी से मुहैया हो जाता था लेकिन आज हमारी जेब के बाहर है। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राम रतन पटेल ने बेरोजगारी पर चर्चा करते हुए कहा कि आज युवाओं के समक्ष रोजगार की समस्या मुंह बाए खड़ी है परंतु सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर पकोड़े बनाने को तो कहा है लेकिन कोई ठोस कार्यक्रम अपनी सरकार में नहीं दिया। जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा कांग्रेस के अध्यक्ष मोरपाल प्रजापति ने कहा की इस महंगाई के विरोध व बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेसी 4 सितंबर को नई दिल्ली रामलीला मैदान में एक महंगाई विरोधी रैली करने जा रही है। आप लोगों से निवेदन है कि आप ज्यादा से ज्यादा लोग इस गांव से चलें।
चर्चा में नत्थू पंडित, होरी लाल कश्यप, रामपाल सिंह, सुरेश, मनोहर, प्रेमपाल, समीउद्दीन, लालकृष्ण आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।