बदायूॅं जनमत। शहर के विकास कार्यों को और अधिक गति देने के लिए पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने सोमवार को इन्द्राचौक से ट्रेड शॉपिंग मॉल होते हुए स्टेशन तिराहा तक नई हॉटमिक्स सड़क और सड़क की सुरक्षा के लिए लगाए गए रोड कैट्स आई, सफेद पट्टियों तथा 17 आक्टागोनल पोलों पर नई लाइटिंग का उद्घाटन किया। इस योजना पर कुल 25 लाख 14 हजार 512 रुपये की लागत आई है।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने कहा कि नगर में जनसुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि रात के समय सड़क पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए कैट्स आई और सफेद पट्टियाँ लगाई गई हैं, जिससे वाहन चालकों को मार्ग का स्पष्ट पता चलेगा और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। इसके अलावा, आक्टागोनल पोलों पर लगाई गई अत्याधुनिक लाइटों से क्षेत्र पूरी रात रोशन रहेगा, जिससे आमजन की सुरक्षा और सुविधा में वृद्धि होगी। पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने सभी को भरोसा दिलाया कि शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से कराए जाएंगे ताकि शहर को आधुनिक और सुरक्षित बनाया जा सके। कहा कि योजना न केवल सड़क की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगी, बल्कि सड़क सुरक्षा के मानकों को भी ऊंचा करेगी, जिससे स्थानीय लोगों को सुरक्षित और आरामदायक आवागमन का लाभ मिलेगा।
इस मौके पर सभासद अरविन्द राठौर, मुकेश साहू, श्याम पाल सिंह, मनोज कश्यप, रवि, नवेद, प्रेमलता सिंह, हार्षित यादव, महेश सक्सेना, विश्राम सिंह यादव, आर बौलिगटन, प्रभात सिंह, हिमांशू यादव, फास्टर अशोक, मसीह, फास्टर ईपी सिंह, फास्टर अभिषेक, श्याम दिवाकर, जलकल अभियन्ता सतीश कुमार, सीएसआई मोहम्मद तय्यब, कुमार, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, राजीव मलिक, निर्माण जेई कृष्ण गोपाल चन्द्रा, अमन, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली, निर्माण लिपिक सचिन सक्सेना आदि मौजूद रहे।