बदायूॅं जनमत। राजकीय मेडिकल कालेज में विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त एकत्रित करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अरूण कुमार के निर्देशन में किया गया। उनके द्वारा रक्तदाताओं को रक्त देने के लिए प्रोत्साहित किया गया, एवं अवगत कराया कि संस्थान में ब्लड कम्पोनेंट बनाने की सुविधा दिनांक 22 मई 2025 से प्रारम्भ कर दी गयी थी। उनके द्वारा रक्तदान के लाभों के बारे में बताया और यह भी स्पष्ट किया कि एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है, जिससे कई ज़िंदगियां बचाई जा सकती हैं। कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति और युवा छात्रों के द्वारा भाग लिया गया। शिविर में 28 लोगों द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमें कुल 15 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
प्रधानाचार्य एवं पैथोलॉजी विभाग से डा0 श्रवण कुमार भार्गव एवं रक्त केन्द्र प्रभारी डा0 वैशाली सिंह द्वारा रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट्स व ब्लड डोनेशन कार्ड उपलब्ध कराये गये। पैथोलॉजी विभाग से डा0 श्वेता कनौजिया, डा0 ममता कनौजिया, डा ऐश्वर्या, डा ओशिन, डा0 अनुभव एवं डा0 मयंक का रक्तदान शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।