बदायूॅं जनमत। नीट परीक्षा 2025 उत्तीर्ण कर एमबीबीएस में चयन होने पर हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल ककराला द्वारा सिदरा खानम को सम्मानित किया गया। सिदरा खानम ककराला के वार्ड संख्या 21 निवासी सादिक अली खां की पुत्री है, सादिक अली खां पेशे से एक साधारण किसान हैं। सिदरा खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल ककराला से पूरी की है। सिदरा ने यह उपलब्धि बिना किसी कोचिंग और ट्यूशन के ककराला में रहकर और पढ़कर हासिल की है। सिदरा की रैंक 18562 है तथा 538 अंक प्राप्त किए हैं।
स्कूल प्रबंधक मुस्लिम सर ने सिदरा खानम को माला पहनाकर एवं मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर तथा पिता सादिक अली खां को माला पहनाकर सम्मानित किया। मुस्लिम सर एवं सभी टीचर्स ने सिदरा की इस उपलब्धि पर खुशी का इज़हार किया है।