बदायूॅं जनमत। अपने मौसा के संग गई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी मौसा को हिरासत में लिया गया है। मंगलवार को थाने पहुंची युवती ने खुद को बालिग बताते हुए मौसा के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। उसकी बात सुनकर घरवाले हैरान रह गए। पुलिस ने उसके शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की तो वह बालिग पाई गई। अब पुलिस उसको कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज कराएगी। इसके बाद उसकी मर्जी से भेजा जाएगा।
दातागंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती का अपने ही मौसा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घरवालों को इसकी भनक नहीं थी। मौसा अक्सर युवती के घर आता-जाता था। करीब पांच दिन पहले वह घर आया और और युवती को मेला दिखाने के बहाने ले गया। जब वह दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। पता लगा कि मौसा बहाने से युवती को बहला-फुसलाकर ले गया है। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। सोमवार शाम दोनों को पुलिस ने बरामद कर लिया। मंगलवार को युवती के परिजनों संग थाने पहुंची।
प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी रही युवती…
युवती को रिश्तों की मर्यादा की बात कहकर समझाया गया, लेकिन युवती ने प्यार की खातिर किसी की नहीं सुनी। उसने साफ कहा कि अब वह अपने प्रेमी के साथ रहेगी। उसने पुलिस को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र देकर बालिग होने का प्रमाण तक दे दिया। पुलिस का कहना है कि कोर्ट में युवती के बयान दर्ज कराए जाएंगे। वहीं, यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।