आंधी तूफान के शिकार हुए लोग, दो बच्चों की दबकर मौत

Uncategorized

बदायूँ जनमत। बुधवार शाम को आंधी-तूफ़ान का कहर जिलेभर में टूट पड़ा। कहीं लोग दबे तो कहीं बच्चों की मौत हो गई। थाना अलापुर क्षेत्र में गाँव कुतरर्ई में तेज़ आंधी-तूफ़ान के दौरान गिरी दीवार में एक बच्चे समेत चार लोग दब जाने से हडकंप मच गया। आनन-फानन में सूचना के बाद दीवार के नीचे दबे सभी चारों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया है। बाक़ी तीन अन्य गंभीर घायलों का उपचार किया जा रहा है।
दूसरा हादसा भी उक्त थाना क्षेत्र के गाँव अठर्रा कुनिया में हुआ है। यहां निरंजन के पुत्र पंकज घर से आम बीनने के लिए आम के पेड़ों के नीचे जा पहुंचा, तेज़ आंधी के चलते अचानक आम का पेड़ भरभरा कर गिर पड़ा और पंकज पेड़ के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई है। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। दोनों ही दुखद हादसे थाना अलापुर क्षेत्र में घटित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *