बदायूँ जनमत। विकास खण्ड उसावां के उसहैत क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत झझरऊ वारीखेड़ा गांव में पिछले सात महीनों से बना शौचालय अभी तक उपयोग में नहीं लगा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है।
ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव गांव शौचालय बनाए गए थे। इनकी देखरेख के लिए सफाई कर्मचारी भी रखें गए हैं। हमारे वारी खेड़ा गांव में पिछले सात माह से शौचालय में ताला लगा हुआ है। सात माह के बाद भी ताला नहीं खुल रहा है। इससे गांव की महिलाएं काफी परेशान हैं। मजबूरन वह शौच को बाहर जाती हैं। शौचालय की देखरेख करने वाली रामा देवी का कहना है कि प्रधान ने सात महीने से चाबी नहीं दी है। बाहर झाड़ू मारकर चलें जातें हैं। महिलाओं ने शौचालय के बाहर प्रदर्शन कर उसे खुलवाने की मांग की है।