बदायूॅं जनमत। उसहैत क्षेत्र में स्थित एक हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं की पानी की बोतलों में पेशाब भरकर बैग में रखने वाले तीन छात्र फरार हैं। वहीं पुलिस ने उनके अभिभावकों को पकड़ लिया। उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। रविवार को चारों अभिभावकों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले में तीन अज्ञात छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। वहीं स्थानीय हिंदू संगठनों और ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शनिवार की देर रात रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश कर दिया है। गिरफ्तार अभिभावकों में इशरत, मो. अहमद, साबिर अली व शराफत शामिल हैं। रविवार को चारों को जेल भेज दिया गया। इन सभी पर माहौल खराब करने का आरोप है।
पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, क्षेत्र में गश्त तेज…
घटना के बाद उसहैत कस्बे और स्कूल के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में उसहैत पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्रवाई की है। एसपी सिटी ने कहा लोग किसी भी तरह की अफवाहें न फैलाएं। पुलिस लगातार लोगों से संवाद कर रही है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में है।

