बदायूॅं जनमत। शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित गांव रमज़ानपुर में स्थित हज़रत गूंगे शाह बाबा सरकार की दरगाह पर इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी और उनके साथियों ने चादर पोशी और गुलपोशी की।
दरगाह पर हाज़री के वक़्त देश में अमन, चैन और भाईचारे के लिए दुआ की गई। इस अवसर पर दरगाह के ज़िम्मेदारों ने सरकार की चादर उड़ाकर कर सबका सम्मान किया, साथ ही दुआओं से नवाज़ा। इस मौक़ा पर साहिबे आलम, अशफ़ाक़, शैखु, अहमद परवेज़ आदि मौजूद रहे।


