बदायूँ जनमत। चूहा प्रकरण के बाद बदायूं में एक कुत्ते के पिल्ले की पत्थर से कुचल कर हत्या करने का वीडियो वायरल हुआ है। खास बात यह है कि चूहे की हत्या के मामले में सुर्खियां बटोर चुके पीएफए के जिलाध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने ही इस मामले को उठाया है। जब विकेंद्र शर्मा इस घटना की तहरीर लेकर थाना सिविल लाइन पहुंचे, तो उनके और थानेदार राजेश कुमार के बीच कहासुनी हो गई। थानेदार कहने लगे कि किसी के बच्चे को कुत्ता काटेगा, तो वह उसे मारेगा ही। जबकि विकेंद्र का तर्क था कि उन्होंने खुद शहर में 350 से अधिक कुत्तों का एंटी रेबीज वैक्सीनेशन करा दिया है। इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि फिर यह कुत्ते आपने छोड़ क्यों रखे हैं?
इस पर विकेंद्र के सहयोगी ने कहा कि ऐसे तो गाय भी खुली घूम रही है। तो क्या योगी जी उन्हें बांध कर रखेंगे? इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि योगी जी बांध का नहीं रखेंगे। लेकिन वह यहां मुकदमा दर्ज कराने भी नहीं आते। अब पीएफए के जिलाध्यक्ष विकेंद्र शर्मा इसकी शिकायत अधिकारियों से करने की बात कह रहे हैं।
दरअसल, वायरल वीडियो में एक युवक ने कुत्ते के पिल्ले को ईंटों और पत्थरों से कुचल कर मार डाला। उसके बाद एक गड्ढा खुदवा कर बच्चे के हाथों उसे दफना दिया। वीडियो देखने के बाद पीएफए के जिलाध्यक्ष विकेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचा। उसने पिल्ले को गड्ढे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
वीडियो मंडी समिति के पास का है। पिल्ले को मारने वाला युवक मुकेश यादव है। विकेंद्र शर्मा के पूछने पर मुकेश ने कहा कि पिल्ला पागल हो गया था। मोहल्ले के बच्चों को काट चुका था। इसलिए उसे मारना पड़ा।