जिला जेल में सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पैनल करेगा पोस्टमार्टम 

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। जिला जेल में सजा काट रहे कैदी की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन के मुताबिक कैदी बेहोशी की हालत में मिला था। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पैनल से पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही है।
थाना उसावां क्षेत्र के गांव सिहाया निवासी शेर सिंह (85) दहेज हत्या के मामले में सात नवंबर 2019 से सजायाफ्ता था। सेशन कोर्ट ने उसे 10 साल की सजा सुनाई थी, जबकि हाईकोर्ट से राहत मिली तो सजा 7 साल की हो गई। बताया जाता है कि रविवार को शेर सिंह बैरक में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था। आनन-फानन में जेल प्रशासन उन्हें जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दहेज हत्या के मामले में शेर सिंह का बेटा और पत्नी भी जेल में निरुद्ध हैं।
जेलर रणंजय सिंह ने बताया की कैदी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उसका पोस्टमार्टम पैनल के द्वारा कराया जाएगा। उसकी वीडियोग्राफी भी होगी, ताकि शासनस्तर पर रिपोर्ट भेजी जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *