बदायूँ जनमत। नगर पालिका बदायूं की एक टीम ने आज शहर के ब्लूमिंगडेल स्कूल में दस्तक दी। बताते चलें के सरकार द्वारा संचालित एक कार्यक्रम ‘दस्तक’ जिसमे नगरपालिका की टीम हर घर से कूड़ा इकट्ठा करेगी और किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर नहीं आना पड़ेगा, का सफ़ल मंचन हुआ। नगर पालिका बदायूं से पधारे धर्मेंद्र वर्मा, केशव गंगवार, शिवम् कुमार व नैनील जी ने बच्चों को भिन्न-भिन्न रंगों के कूड़ेदान की उपयोगिता का महत्व बताया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत यह भी स्पष्ट किया गया कि दस्तक कार्यक्रम के पूर्ण होने पर यदि किसी ने नगर पालिका की टीम को कूड़ा नहीं दिया तो उस पर जुर्माना भी डाला जाएगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए निरीक्षक केशव गंगवार ने बच्चों से अंत में प्रश्न भी किए जिनका बच्चों ने बड़ी सरलता से जवाब दिया।
अंत में धर्मेंद्र वर्मा ने नगर पालिका बदायूं की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता, श्वेता मेहँदीरत्ता व प्राधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस उपस्थित रहे।