श्रम मंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री को विद्युत संविदा कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन, हड़ताल नौवे दिन भी जारी

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले विद्युत संविदा कर्मचारियों के पूर्व नोटिस के तहत नौवें दिन भी हड़ताल जारी रही। बताते चलें कि संविदा कर्मचारियों का लगभग तीन करोड़ ईपीएफ का गबन कार्यदाई संस्था के द्वारा किया गया है। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि और भी कई प्रकार से गबन किया गया है। जिससे संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। वहीं 8 फरवरी से लगातार संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों का कहना है कि 9 फरवरी को सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह के आश्वासन पर 2 दिन का समय दिया गया था। जिसमें कार्यदाई संस्था पर विधिक कार्यवाही कराने को कहा गया था। आश्वासन का समय बीत जाने के बाद भी आज तक कार्यदाई संस्था के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है। जिससे आक्रोशित जिले के सभी विद्युत संविदा कर्मचारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्रित हुए और कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्श कर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन, प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी को ज्ञापन देकर कर कार्यदाई संस्था के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की।


ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह, राजकमल, नसीम, सुरेश, कमल, धीरेंद्र आदि कर्मचारी मौजूद रहे। इधर धरना प्रदर्शन में मध्यांचल संगठन मंत्री राकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार, अमन पटेल, अभय सिंह, अनिल पाल, मुसब्बर अली सिद्दीकी, सौरभ राठौर, विवेक राठौर, श्री कृष्ण, मुकुल मौर्य रामप्रकाश भारती, संजय, वीरेश, मनजीत मौर्या आदि संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *