बदायूँ जनमत। पुलिस ने 600 ग्राम हेरोइन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोपियों में एक राजस्थान प्रांत तो दूसरा शाहजहांपुर जिले का रहने वाला है। दो तस्कर बदायूं के हैं।
एसओजी टीम और कुंवरगांव थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में कुंवरगांव थाना क्षेत्र के अहरुइया तिराहे के पास से दो बाइकों पर सवार चार तस्करों के मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी की गई। तलाशी में उनके पास से हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ में उन्होंने अपने नाम पते तो बताए ही जबकि बरामद माल का वजन 600 ग्राम निकला।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सुबोध कुमार निवासी गांव नांगल थाना राजगढ़ जिला अलवर प्रांत राजस्थान, देवेंद्र निवासी गांव घटपुरी, श्याम चरण निवासी गांव घटपुरी थाना बिनावर जनपद बदायूं के अलावा शिवा प्रताप निवासी गांव पिलुआ थाना कलान जिला शाहजहांपुर बताया। आरोपियों ने कबूला के वे ये माल संभल के धनारी से लाए थे। वहां एक तस्कर ने मार दिया था और कुंवरगांव में लाकर डिलीवरी करनी थी, हालांकि इससे पहले ही पकड़ लिए गए। पुलिस फिलहाल संबंधित तस्कर और माल खरीदने वाले की तलाश में जुटी हुई है। एसएचओ विनोद कुमार वर्धन ने बताया पूरे गैंग का जल्द ही राजफाश करेंगे फिलहाल आरोपियों को जेल भेजा गया है।