थानेदारों का तबादला: जरीफनगर और कुंवरगांव की थानेदारी छिनी, कई चौकी इंचार्ज भी बदले

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बीती रात जिले के चार थानों व कई चौकी प्रभारियों की तैनाती में फेरबदल किया। कुंवरगांव थाना प्रभारी विनोद वर्धन को हटाते हुये एएचटीयू में भेजा। उन पर नवंबर माह में गोकशी की घटना को छिपाने, उसके बाद वीडियो वायरल होने पर उसे मैनेज करने की घटना के बाद एसएसपी ने इसकी शिकायत की गई थी। इसमें उन्होंने जांच का भरोसा दिया था। उनको हटाने के बाद यहां मूसाझाग थाना इंस्पेक्टर सुरेश गौतम को कुंवरगांव थाने का प्रभार सौंपा है। दातागंज कोतवाली में एसएसआई शिवेंद्र सिंह को मूसाझाग भेजा।
उधर करीब सात दिन पहले थाना जरीफनगर के आरिफपुर भगता नगला गांव में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में फायरिंग हुई। जिसमें गोली लगने से पहले तीन लोगों की मौके पर मौत हुई, फिर चौथे घायल ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार को हटाते हुये उनके स्थान पर मनोज कुमार वर्मा को नया थाना प्रभारी बनाया है।


वहीं अलापुर थाने की ककराला चौकी इंचार्ज रामपाल सिंह को हटाते हुये उन्हें सहसवान भेजा गया है। ककराला में हुए बवाल के समय रामपाल यहां पदस्थ थे। इसके अलावा योगेश चौहान बिल्सी से एसएसआई दातागंज, लोकेंद्र कुमार जरीफनगर की नाधा चौकी से अलापुर, भानु प्रताप अलापुर थाने से नाधा चौकी, रामेंद्र सिंह थाना सहसवान से चौकी प्रभारी ककराला का प्रभारी बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *