ढाई साल की मासूम बच्ची पर टूट पड़े कुत्ते, 100 मीटर तक घसीटा, शरीर पर 150 जख्म

उत्तर प्रदेश

बरेली जनमत। ढाई साल की मासूम बच्ची पर खूंखार कुत्तों ने हमला बोलकर मार डाला। बच्ची जान बचाने के लिए चिल्लाती रही, लेकिन जब तक आसपास के लोग भागकर बचाव करते, तब तक कुत्ते बच्ची पर बुरी तरह से हमला कर चुके थे। बच्ची के शरीर पर ऐसी कोई जगह नहीं बची, जहां पर घाव न मिले हों। बच्ची के शरीर पर 150 से ज्यादा निशान मिले हैं। इससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। दो सप्ताह पहले भी कुत्तों ने 07 साल के जुबैर पर हमला कर दिया था।
बरेली के थाना सीबीगंज स्थित गांव बंडिया में मंगलवार देर शाम ढाई साल की बच्ची घर के पास खेल रही थी, तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। उसे खींचते और नोचते हुए 100 मीटर तक घसीट कर ले गए। लोगों ने किसी तरह बच्ची को कुत्तों के झुंड से छुड़ाया। जब पड़ोस के एक युवक ने बचाव का प्रयास किया तो कुत्तों ने युवक पर भी हमला करने का प्रयास किया। आसपास के लोगों ने किसी तरह कुत्तों को खदेड़ा। उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
बरेली में बंडिया नहर के पास रहने वाले अवधेश गंगवार की ढाई साल की बच्ची परी पुत्री अवधेश मंगलवार देर शाम घर के बाहर खेल रही थी। उस समय परिवार को पता नहीं चला कि बच्ची घर से कुछ दूरी पर निकल गई। घर से कुछ दूरी पर जंगल में करीब 15-20 कुत्तों ने बच्ची को निशाना बनाते हुए हमला बोल दिया। बच्ची जमीन पर गिर गई, जिसके बाद कुत्तों ने बच्ची को नोचना शुरू कर दिया।


आनन फानन में परिवार के लोग बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची का पिता अवधेश मजदूरी करता है। इंस्पेक्टर सीबीगंज अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि मामले की जांच करा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *