शहीदे बग़दाद की याद में आलिमे रब्बानी सेमिनार का आयोजन, अज्ज़ाम मियां ने की सदारत

धार्मिक
बदायूँ जनमत। शहीदे बग़दाद शेख़ उसैदुल हक़ मुहम्मद आसिम कादरी के 9वें उर्स के मौके पर कस्बा उसहैत के मदरसा फैजाने ग़ौसे आज़म में आलिमे रब्बानी सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसकी सरपरस्ती (अध्यक्षता) नबीरा-ए -ताजुल फुहूल मोहम्मद अज्जाम मियां कादरी ने की।
सेमिनार में डॉ नौमान, डॉ मौलाना अनवर कादरी, मौलाना मुजाहिद कादरी, मौलाना डॉ इरशाद नौमानी, मुफ्ती फहीम सकलैनी अज़हरी, मुफ्ती दिलशाद अहमद कादरी आदि उलेमाओं ने शहीदे बग़दाद शेख उसैदुल हक़ आसिमुल कादरी की शख्सियत, अदम, इल्म, बुलंदी फिक्र व जीवनशैली पर प्रकाश डाला।
अंत में मोहम्मद अज्जाम मियां कादरी ने खुतबा ए सदारत पेश किया। निज़ामत तनवीर अहमद कादरी ने की। सलातो सलाम के बाद सेमिनार का समापन हुआ। सेमिनार में मौजूद लोगों को लंगर तक़सीम किया गया।
इस मौके पर सेमिनार के आयोजक मौलाना अकबर अली, मौलाना रिफाकत सकलैनी, जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती असगर अली, हाफिज़ मंसूर आलम कादरी, हाफिज़ मुज़फ्फर कादरी, हाफिज़ दिलशाद सकलैनी, हाफिज़ शादाब, महबूब सकलैनी, हशमत अली (खलीफा), पूर्व चेयरमैन नवाब हसन, आबिद खांन, हाजी समीउल्ला खां आदि मौजूद रहे।
सेमिनार में खुतबा देते हुए अज्ज़ाम मियां : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *