बाल्मिकी समाज के बाल न काटने का मामला अधिकारियों के हस्तक्षेप से तीसरे दिन हुआ शांत, लिखित समझौता हुआ

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। कस्बा ककराला में बाल्मिकी समाज के बाल न काटने और हजामत न बनाने को लेकर तीन दिन से जारी गतिरोध आज समाप्त हो गया। सुबह से ही पुलिस चौकी ककराला और पालिका पर दोनों सलमानी और बाल्मीकी समाज के साथ ईओ पालिका रामसिंह और चौकी इंचार्ज रामेंद्र सिंह ने बैठक की और समझाने का प्रयास किया।
बात बनती न देख एडीएम एफआर विजय कुमार सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ दातागंज करनवीर सिंह, एसडीएम सदर एसपी वर्मा, तहसीलदार सदर अजीत सिंह, इंस्पेक्टर थाना अलापुर हरपाल सिंह बालियान भी पुलिस चौकी ककराला पर पहुंच गये। जहां दोनों समाज के लोगों को समझाया गया।
आला अधिकारियों ने दोनों समाजों के व्यक्तियों को समझाया और कहा कि समाज में सभी वर्गों को समानता का अधिकार है अगर, कोई व्यक्ति समाज को बांटने और तुष्टिकरण का प्रयास करता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम सदर एसपी वर्मा ने कहा की ऊंच नीच के आधार पर समाज को नहीं बांटा जाना चाहिए। पालिका ईओ रामसिंह ने सैल्यूनों पर नोटिस भी चस्पा कराए।
सलमानी समाज के लोगों ने दलील दी कि बाल्मिकी समाज के बाल काटने से लोग हमारी दुकान पर नहीं आयेंगे। जिस पर अधिकारियों ने सख्त लहजे में संविधान का हवाला देकर चेतावनी देते हुए कहा की यदि कोई बहिष्कार करता है तो उस पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

पर्दे के पीछे से तूल देने बालों पर है पुलिस की नजर

इंस्पेक्टर अलापुर हरपाल सिंह बालियान ने कहा कि इस मामले को तूल देने वालों पर पुलिस की नजर है। जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है। उन पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं दोनों पक्षों ने चौकी इंचार्ज रामेंद्र सिंह को समझौतनामा सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *