बदायूँ जनमत। कस्बा उसहैत के वार्ड संख्या 8 निवासी शानू पुत्र बन्ने का सात वर्षीय मोहम्मद फैज़ करीब एक हफ्ता पहले अपनी ननिहाल उत्तराखंड के खटीमा गया था। वहां अपने मामा और मामी के साथ कल सोमवार को एक रिश्तेदारी से लौटते वक्त दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें उसहैत के सात वर्षीय मोहम्मद फैज़ और उसके मामा, मामी व सामने से आ रही बाइक सवार दो युवकों समेत पांचों की मौत हो गई।
घटना की खबर आते ही मोहम्मद फैज़ के परिवार में कोहराम मच गया। कल सोमवार को ही उसके परिजन खटीमा पहुंचे। जहां पोस्टमार्टम होने के बाद आज दूसरे दिन मंगलवार को मोहम्मद फैज़ का शव उसहैत पहुंचा। जहां उसे देखने वालों का तांता लग गया। देर शाम उसे सुपुर्देख़ाक किया गया। परिवार वालों का रोरोकर बुरा हाल है।
