कोल्ड स्टोरेज की 100 फीट लंबी छत गिरी, 25 से ज्यादा के दबे होने की आशंका, अमोनिया के डर से एरिया खाली कराया

उत्तर प्रदेश

जनमत एक्सप्रेस। गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, संभल के AR कोल्ड स्टोरेज की छत ढह गई। मलबे में 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पुलिस-प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। बुलडोजर और जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। अमोनिया गैस के रिसाव के डर से एरिया खाली करा लिया गया है। मुरादाबाद के DIG समेत संभल के DM और SP भी मौके पर पहुंच गए हैं। SDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, जबकि NDRF पहुंचने वाली है। रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे में दबे 4 लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया है। उनको चंदौसी अस्पताल भेजा है।
हादसा कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के इस्लाम नगर रोड स्थित ओरछी चौराहे का है। इन दिनों किसान खेतों से आलू खोदकर कोल्ड स्टोरेज लेकर जा रहे हैं। AR कोल्ड स्टोरेज में बदायूं और संभल दोनों जिलों के किसान ट्रॉलियों में आलू लादकर लाए थे। तभी हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी राकेश ने बताया, कोल्ड स्टोरेज की लंबाई करीब 100 फीट होगी। रोज की तरह यहां आज भी सुबह से ही किसान आलू लेकर पहुंचे थे। मजदूर आलू की एक-एक बोरी को लॉट में लगा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे अचानक बिल्डिंग भराभरा कर गिर गई। तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि कोल्ड स्टोरेज मलबे में तब्दील हो चुका था। लोगों की चीख-पुकार मची थी। करीब 20-25 लोग अंदर थे, जो मलबे में दब गए। इनमें मजदूर और कुछ किसान भी शामिल हैं।
हादसे की सूचना पर संभल के DM संभल मनीष बंसल और SP चक्रेश मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मलबे में दबे लोगों के परिजनों को आश्वस्त किया कि सभी को सकुशल मलबे से बाहर निकाल लिया जाएगा। पुलिस ने लोगों को घटनास्थल की ओर जाने से रोका, ताकि राहत कार्य में बाधा न आए। जानकारी के मुताबिक, AR कोल्ड स्टोरेज का गिरा चेंबर 6 महीने पहले बनकर तैयार हुआ था। दमकल विभाग के अलावा यातायात पुलिस को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है। 5 JCB और हाइड्रा मशीन से मलबे को धीरे-धीरे हटाया जा रहा है, ताकि कोई आलू के बोरियों के नीचे न दब जाए। पुलिस के आलावा एक कंपनी पीएसी को भी मौके पर लगाया गया है।


मौके पर पहुंचे मुरादाबाद रेंज के DIG शलभ माथुर ने बताया, “NDRF की टीम मौके पर पहुंचने वाली है। इसके बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी आएगी। मलबे में 20 से 30 लोगों के दबे होने की आशंका है। सभी को जल्द सुरक्षित बचाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल 4 लोगों को मलबे से निकालकर चंदौसी अस्पताल भेजा गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *