ककराला पथराव काण्ड: दो और आरोपियों पर NSA के तहत कार्यवाही, अब तक 40 गिरफ्तार 10 पर एनएसए

अपराध

बदायूँ जनमत। कस्बा ककराला में पुलिस टीम पर हुए हमले में शामिल पत्थरबाजों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। प्रशासन ने दो और पत्थरबाजों पर एनएसए की कार्रवाई की है। इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।
बता दें कि 9 दिसंबर 2022 की शाम अलापुर थाने की पुलिस कस्बा ककराला में वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोकने पर सुनियोजित ढंग से पुलिस पर सैकड़ों लोगों की भीड़ टूट पड़ी। जमकर पत्थर से हमले हुए। कई थानों की पुलिस और पीएसी ने किसी तरह स्थिति संभाली गई। जबकि बाद में 27 नामजद समेत 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा व जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।
वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस लगभग 40 पत्थरबाजों की गिरफ्तारी कर चुकी है। जिसमें 10 आरोपियों पर एनएसए की कार्यवाही हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *