बदायूं- जनसेवा केंद्र पर फर्जी दस्तावेज बनाने वाला युवक रंगे हाथ गिरफ्तार

अपराध

बदायूॅं जनमत। कल बुधवार को ट्वीटर पर वायरल ट्वीट “जनपद के कस्बा अलापुर में बैंक के सामने जन सेवा केन्द्रों पर जन्म प्रमाण पत्र बनाये जा रहे है फर्जी व नकली” की त्वरित जाँच थाना अलापुर पुलिस टीम द्वारा राजपूत जनसेवा केन्द्र चितौरा रोड पर जाकर की तो वाक्यात सही पाये गये। फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले अभियुक्त भगवान सिंह पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम चौडेरा शिकारपुर थाना अलापुर द्वारा गहनता से पूछताछ की तो गिरफ्तार अभियुक्त अपने जुर्म की माँफी माँगने लगा। अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए कल दिनांक 19 जुलाई समय 19.45 बजे घटनास्थल राजपूत जनसेवा केन्द्र चितौरा रोड कस्बा व थाना अलापुर को मय 1.एक लैप्टाप HP कम्पनी MODEL NO 15.6202TU SR NO. CND5072TCJ मय चार्जर मय अंगूठा स्कैनर 2.एक मोबाइल SAMSUNG A-51 EMEI 355041111837970 3. एक प्रिन्टर EPSON MODEL NO C462H SR NO X2Q5431557 मय कनैक्टिंग केबल 4. कूट रचित दस्तावेज (06 आधार कार्ड, 02 श्रम कार्ड, 06 जन्म प्रमाण पत्र) के गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 378/2023 धारा 419/420/465/468 भादवि पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *