बदायूॅं जनमत। पुलिस ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से तकरीबन 32 लाख रुपये की अफीम बरामद की है। धरपकड़ के दौरान आरोपी के दो साथी पुलिस को चकमा दे गए। जबकि एक धरा गया। पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुटी है। वहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। यहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोकना चाहा, इसी बीच बाइक पर बैठे दो शातिर उतरकर भाग निकले। जबकि बाइक चला रहा युवक पकड़ लिया गया। तलाशी में आरोपी की बाइक में लगे बैग से अफीम मिली तो पुलिस उसे थाने ले आई। यहां पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बंटी सागर निवासी गांव बिजौरी कोतवाली बिसौली बताया। बरामद माल की तौल की गई तो उसका वजन एक किलो 600 ग्राम निकला। बरामद माल की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 32 लाख के आसपास बताई जा रही है।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि बरामद माल वह और उसके साथी रामपुर के कस्बा शाहबाद के एक तस्कर से लेकर आए थे। यहां से माल लेकर पंजाब जा रहे थे। पंजाब में यह माल मोटे मुनाफे पर बिक जाता। हालांकि बीच रास्ते में ही पकड़ लिए गए। फरार सहयोगियों के नाम भी आरोपी ने पुलिस को बताए हैं। हालांकि उन नामों को शामिल करने से पहले पुलिस यह जांच कर रही है कि बताए गए नाम व पते ठीक हैं या नहीं।
पूछताछ में युवक ने यह भी कबूला कि बाइक से बदायूं तक पहुंचना था। जबकि वहां से दो लोग बस के रास्ते पंजाब की रवाना हो जाते। जबकि एक व्यक्ति बाइक लेकर वापस गांव आ जाता।