बदायूं में फसल में पानी लगाने को ट्यूबवेल चलाते समय करंट की चपेट में आया किसान, मौत

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। फसल में पानी लगाने को ट्यूबवेल चला रहे किसान की करंट में चपेट में आकर रविवार को मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। इधर, किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना थाना उसहैत क्षेत्र के गांव नौली फतुआबाद की है, यहां रहने वाले समीउद्दीन (36) ने अपने खेत में मूंगफली की पैदावार की थी। रविवार को वह फसल में पानी लगाने के लिए खेत पर गया था। वहां उसने ट्यूबवेल की बिजली सप्लाई ऑन की और पास बनी कोठरी में स्टार्टर चलाने गया। इसी दौरान वहां उसे करंट लग गया और मौके पर मौत हो गई।
आसपास खेतों पर काम कर रहे लोगों को काफी देर तक समीउद्दीन नहीं मिला तो उन्होंने कोठरी के भीतर झांककर देखा। यहां समीउद्दीन का शव पड़ा हुआ था। मामले की जानकारी पर परिवार के लोग भी रोते-बिलखते पहुंचे और सप्लाई बंद कर किसी तरह शव को करंट से अलग किया। बाद में पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *