डीसीएम में भरे 19 गौवंश हिन्दूवादी नेताओं ने छुड़वाए, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। हिन्दूवादी नेताओं ने दो डीसीएम में भरे गोवंश को बिसौली पुलिस द्वारा पकड़वाया। दोनों केंटर में अच्छी नस्ल के 19 गोवंश लदे हुए थे। वहीं पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़े गए लोग सभी गायों को एक डेयरी में ले जाने की बात कह रहे हैं।
शनिवार अपराह्न तीन बजे बिसौली के हिन्दूवादी युवा नेताओं ने आसफपुर मार्ग से आ रहे गोवंश लदे डीसीएम को रोकने का प्रयास किया। जब कैंटर नहीं रूके तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आसफपुर तिराहे पर दोनों डीसीएम को रोक लिया और कोतवाली ले आई। यहां पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। सूचना पर दो व्यापारी कोतवाली आ गए और गोवंश को अपनी डेयरी के लिए शाहबाद के पास एक नखासे से खरीदकर लाने की बात कही। यहां बता दें कि डीसीएम में लदे सभी गोवंश बेहद अच्छी नस्ल के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने टैग लगे गोवंश की जानकारी ली तो पर्ची में लिखित नाम से मेल नहीं खा रही थी। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि अभी तक मामले को लेकर कोई तहरीर नहीं आई है। जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *