बदायूँ जनमत। बिसौली क्षेत्र के गांव सिचौंली निवासी कार्ड धारक की शिकायत के मामले में बड़ा अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक गांव पहुंची तो शिकायतकर्ता गांव में नहीं मिली। वेबसाईट पर देखा तो शिकायतकर्ता द्वारा बीते महीनों में आधार प्रमाणीकरण द्वारा राशन लेना दर्शाया गया।
गांव सिंचौली निवासी कार्डधारक चंद्रावती ने एसडीएम से कोटेदार द्वारा राशन न देने की शिकायत की थी। शिकायत की जांच करने पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा जब गांव पहुंची तो शिकायतकर्ता घर पर नहीं थी। इसके बाद विभागीय वेबसाईट पर देखा गया तो बीते महीनों का राशन का वितरण आधार कार्ड के प्रमाणीकरण के साथ पाया गया। पूर्ति निरीक्षक ने ग्राम प्रधान रेणुका व कुछ गांव वालों के बयान दर्ज कर कोटेदार अंशु को क्लीन चिट दे दी।
