बदायूँ जनमत। अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव जंगल में पड़ा मिला। अधेड़ खजूर की टहनियां बीनने गया था। काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त हुई तो पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत की वजह पता चल सके।
शव फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर कस्बा के जंगल में मिला। गांव वालों की सूचना पर पुलिस वहां जा पहुंची और आसपास इलाके के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी गई, लेकिन कोई भी उसके बारे में जानकारी नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने आसपास के जिलों के सीमावर्ती थानों में भी शव की तस्वीरें भेजी और उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।
काफी कोशिश के बाद शव की शिनाख्त सत्यपाल (50) निवासी गांव सादतगंज थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह खजूर की टहनियों से बने पंखे बेचने का काम करते हैं। सत्यपाल टहनियों से पंखे की बुनाई जानते थे। टहनियां लेने वह आसफपुर आए थे लेकिन जंगल में किसी तरह उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
