BDO ने किया कम्पोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण, सब कुछ मिला ओके

शिक्षा

बदायूँ जनमत। कम्पोजिट विद्यालय हर्रायपुर का बिसौली खंड विकास अधिकारी मुनव्वर खांन द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय में दूसरी पाली में चित्रकला का प्रश्न पत्र चल रहा था। विद्यालय के स्काउट गाइड दल ने खंड विकास अधिकारी का स्वागत किया। खंड विकास अधिकारी मुनव्वर खांन द्वारा प्रत्येक कक्षा कक्ष में जाकर बच्चों से विभिन्न विषयों की जानकारी ली गई। बच्चों के सुंदर व सटीक उत्तर देने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की, विद्यालय में कुल नामांकित 306 के सापेक्ष 299 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व समस्त छात्र छात्राओं के विद्यालय ड्रेस में होने पर उन्होंने स्टाफ को बधाई दी। श्री खान ने विद्यालय की व्यवस्थाओं व शैक्षिक स्तर की तारीफ की। नामांकन व छात्र उपस्थिति अधिक रहने पर पूर्व में बने हुए मिड डे मील शेड में स्थान पर्याप्त न होने पर उन्होंने दूसरा मिड डे मील शेड बनवाने को सचिव संजय कुमार को निर्देशित किया। उन्होंने विद्यालय की समस्त व्यवस्थाओं के साथ साथ सामुदायिक सहयोग से बनी हुई स्मार्ट रसोईघर का भी निरीक्षण किया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवरसेन ने उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान मेवाराम, शिशुपाल, ग्राम पंचायत सचिव संजय कुमार के अलावा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुंवरसेन, सहायक अध्यापक चित्रा, हिमानी वार्ष्णेय, हेमलता व अंजुम बुशरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *