बदायूं में बड़े पैमाने पर सट्टे का कारोबार: शिकायत पर सट्टा कारोबारी ने बदला ठिकाना

अपराध

बदायूँ जनमत। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक बंद मकान में बड़े स्तर पर वर्षों से सट्टे का कारोबार चल रहा है। परेशान होकर मोहल्ले के लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की, तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया। आरोपी के घर पुलिस पहुंची तो सट्टा कारोबारी ने मकान में ताला डालकर अपना ठिकाना बदल लिया। फिलहाल सीओ स्तर से मामले की जांच की जा रही है।
आरोप है थाना कोतवाली के मोहल्ला जालंधरी सरॉय गल्ला गोदाम शेखपुर रोड़ पर अनबर हुसैन पुत्र महबूब अपने मकान में वर्षों से बड़े स्तर पर सट्टे का कारोबार करता है। जिससे गली में अज्ञात और बदमाश प्रवृति के लोगों का आना जाना रहता है। ये लोग मोहल्ले में शोर शराबा और गाली गलौच भी करते हैं। वहीं इस माहौल में गली की महिलाओं और छात्राओं के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटने का डर बना रहता है। इसको लेकर पूरा मोहल्ला दहशत में है। कुछ लोगों ने आरोपी के घर में सट्टा होने की वीडियो भी बनाई है। कुछ लोगों का कहना है कि कोविड के दौरान आरोपी को सट्टेबाज़ी में ही एसओजी उठाकर ले गई थी। जिसके बाद वह कुछ दिनों जेल में रहा था। लेकिन, जेल से आने बाद सट्टा कारोबारी फिर सट्टे का कारोबार करने लगा। लोगों ने प्रशासन से सट्टा कारोबारी की संपत्ति की जांच कराने की भी मांग की है।


उधर परेशान मोहल्ला वासियों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की है। जिसके चलते सीओ स्तर पर मामले की जांच चल रही है। वहीं चर्चा है पुलिस के आने की सूचना पर सट्टा कारोबारी अपने इस मकान को बंद करके होली चौक स्थित अपने नये मकान में सट्टे का कारोबार कर रहा है।
इस संबंध में सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दो दिन से आरोपी का मकान बंद है। जल्द कार्रवाई की जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *