गंगा नदी किनारे पशु चरा रहे ग्रामीण को खींच ले गया मगरमच्छ, दूसरे दिन मिला शव

उत्तर प्रदेश

जनमत एक्सप्रेस। गंगा नदी किनारे पशु चराने गए युवक को मगरमच्छ नदी में खींच ले गया। बताया गया कि युवक भैंस चराते समय वह नदी किनारे सोते के पास पानी निकालने के लिए गड्ढा बनाने लगा। उसी दौरान मगरमच्छ ने उस पर हमला बोला और जबड़ों में जकड़ लिया। हमले के दौरान युवक छटपटाता रहा, लेकिन बच नहीं सका। मगरमच्छ युवक को नदी मे खींच ले गया। पशु चरा रहे अन्य लोगों ने बताया कि खूंखार के सामने बेबस थे, कुछ भी नहीं कर सके।
जानकारी के अनुसार जिला कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र के नगला हंसी निवासी श्यामलाल पुत्र नत्थू रोजमर्रा की तरह बृहस्पतिवार को अपने पशु चरा रहा था। दोपहर तीन बजे उसने खाना खाया। इसके बाद वह गंगा नदी के किनारे पहुंचकर गंगा के सोते के पास पानी निकालने के लिए गड्ढा बनाने लगा। इसी दौरान पीछे से सोता से निकलकर मगरमच्छ ने ग्रामीण पर हमला कर दिया और और उसे सोते में खींचकर लेकर निगल गया।


हादसे के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर बुलाई गई। गंगा नदी में युवक को तलाशना शुरू कर दिया गया। करीब 16 घंटे बाद आज श्यामलाल गंगा नदी से मिल सका। शव को देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *