बदायूँ जनमत। स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन परामर्श एवं सेवाओं को बेहतर बनाने के गोद भराई के अंतर्गत कस्बा सैदपुर की सीएचसी पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान सीएमओ प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने धात्री महिला की गोद भराई की रस्म अदा की इसके साथ परिवार नियोजन की किट वितरण की गई। गुरूवार को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के बाद जच्चा की गोद भराई के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत सीएमओ डॉ प्रदीप कुमार वार्ष्णेय व एसीएमओ डाक्टर फिरासत हुसैन अंसारी की मौजूदगी में हुई। इस दौरान सीएमओ प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि परंपरा के अनुसार शादी के बाद जब महिला अपने से दूसरे घर जाती है तो उसके आंचल में चावल हल्दी आदि डालने का प्रचलन है। जिससे कोछ खोईछा को इच्छा के रूप में दिया जाता है। इस प्रथा को अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुरू किया गया है। कार्यक्रम संचालन आलोक कुमार वर्मा ने बताया परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंर्तगत वार्ड में एक कॉर्नर लगाया गया जिसमें प्रसव पश्चात डिस्चार्ज करने के बाद महिला को परिवार नियोजन साधन उपलब्ध कराया गया। उससे संबंधित आईसीसी फोल्डर टीकाकार कार्ड एवं फलों उसके आंचल में डाल कर सम्मानित किया गया। इस दौरान समाजसेवी एस एच कुरैशी ने सीएमओ प्रदीप कुमार वार्ष्णेय से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ की भरपाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि तक़रीबन दस साल से आज तक यहां महिला डॉक्टर की तैनाती नहीं हुई है जिसकी वजह से महिलाओं को काफी समस्या बनी है। इस मौके पर डाक्टर फिरासत हुसैन अंसारी, डॉक्टर विकास श्रीवास्तव, डॉक्टर संजय यादव, डॉक्टर इमरान मिर्ज़ा, नर्स मेंटलर मरियम बी, वीपीएम नवेद अहमद, काउंसलर स्वेता सवलोक आदि मौजूद रहे।