बदायूँ जनमत। लखनऊ से लौटने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह ने एक आपात बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय पर अपराह्न 1:00 बजे बुलाई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा जिस प्रकार से लोकतंत्र एवं कानूनन पद्धति को ताक पर रखकर हमारे नेता राहुल गांधी की लोकसभा के सदस्यता समाप्त करने की साजिश की गई है वह लोकतंत्र पर कड़ा प्रहार है। कांग्रेसी इसको लेकर शांत नहीं बैठेंगे और सड़कों की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर जनपद के हर तहसील पर राहुल गांधी के खिलाफ हुई साजिश के खिलाफ जेल भरो आंदोलन धरना प्रदर्शन करने की बात रखी। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने तहसील अनुसार जनपद की तहसील पर जेल भरो कार्यक्रम करने का निर्णय लिया।
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत हमारे नेता राहुल गांधी को संसद में ना बोलने दिया गया और आनन-फानन में बिना कानूनी राय के उनकी संसद की सदस्यता समाप्त कर दी गई। जबकि न्यायालय द्वारा उनको एक माह का समय दिया गया था और तुरंत जमानत भी दे दी गई। परंतु सत्ता पक्ष के लोगों को लगता था अगर राहुल गांधी संसद में बोले तो पुन: अडानी के ऊपर बोलेंगे, जो कि उनके आकाओं को पसंद नहीं था। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बृजलाल खाबरी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कुमुद गंगवार ने कल प्रातः 9 बजे दिल्ली राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया और उन्होंने मोबाइल के द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आतिफ खांन ने कहा कि हम लोग अपने नेता राहुल गांधी के लिए हर तहसील पर धरना प्रदर्शन कर जेल जाने के लिए तैयार हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य महामंत्री अंकित चौहान जिला महासचिव राम रतन पटेल ने कहा कि ज्ञापन से काम नहीं चलेगा और हमको अपने नेता के लिए सड़क की लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
इस दौरान महिला कांग्रेस जिला अध्यक्षा सुनीता सिंह, उपाध्यक्षा उपासना सिंह, उपाध्यक्ष माधवी साहू, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष मोरपाल प्रजापति, पीसीसी सदस्य इकलास हुसैन, जिला महासचिव ठाकुर लोकपाल सिंह, जिला सचिव राजेश तिवारी, जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राजवीर यादव, जिला उपाध्यक्ष सुरेश राठौर, ब्लॉक कोल्हापुर अध्यक्ष मोर ध्वज लोधी, ब्लॉक जगत के अध्यक्ष सोनपाल सिंह, लालाराम, जिला सचिव निर्मल सिंह, जिला सचिव राम प्रताप सिंह, ओमवीर सिंह, अजय चौहान, नरेश चंद्रा, सूरज पाल सिंह सोलंकी, जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष हरीश चंद्र कश्यप, एलकार सिंह, नरगिस बानो, रामचंद्र मौर्य, शोएब अहमद, राशिद अल्वी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के बाद कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय से गांधी ग्राउंड तक विरोध मार्च करते हुए गांधी ग्राउंड स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बैठकर उनके गान रघुपति राघव राजा राम का पाठ किया।