बदायूँ जनमत। एसडीबी पब्लिक स्कूल बिसौली में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरित किया गया। विद्यालय के कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों के चेहरे हंसी खुशी व मायूसी के मिश्रित भावों से परिपूर्ण दिख रहे थे। विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने समस्त विद्यार्थियों को आशान्वित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मंगलवार को निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्य मीनू एल बत्रा ने प्रत्येक कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम के साथ – साथ मेरिट सर्टिफिकेट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया, इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों के मेधावी एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं, कक्षा एक के दोनों सेक्शन के प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं दक्ष एवं आयुष समृद्ध एवं आफान, हर्ष एवं आहिल, मयंक राठौर एवं तृषा, सना एवं सिद्धार्थ रहे कक्षा 2 के इशिका, शौर्य, लव्या, मोहिनी एवं पार्थ प्रथम पांच स्थान पर सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राएं रहे । कक्षा 3 A में मधु स्तुति उदित तन्वी एवं अक्ष क्रमश: प्रथम से पंचम स्थान पर एवं कक्षा 3 B में अंकित गोविल आरोही बादल,आर्यन एवं जय प्रथम पांच स्थान पर रहे कक्षा 4 ए व बी में क्रमश: राधिका राघव अखंड एवं विधि हर्ष सिंह अभ्युदय आदित्य पारुल एवं प्रिया काव्यांश एवं अथर्व प्रथम पांच स्थान पर रहे कक्षा 5 के दोनों सेक्शन में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी वाणी दर्श जैन सक्षम एवं रुद्रांश आशी प्रियांशी दिव्या कोमल दिया, आस्था एवं प्रियम रहे। कक्षा 6 ए के प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सृष्टि गोविल, फाल्गुनी, उन्नति उदय व बलदेव रहे कक्षा वी के प्रथम पांच स्थान पर पर वैष्णवी यादव निदा खान आदित्य कुमार महिमा शर्मा एवं परम भारद्वाज रहे।
कक्षा 7 A के सर्वोच्च पांच स्थान पर गरिमा, कुमार संभव, अनंत, खुशी पाल एवं अनुज यादव रहे कक्षा सात B के विद्यार्थी दिव्यांशी नविका, आस्था, दीक्षा एवं अनुराधा यादव रहे कक्षा 8 A के प्रथम पांच विद्यार्थी वत्सल अग्रवाल, कशिका जैन, राबिया आराध्या, आकांक्षा एवं कक्षा 8 B में वैभव, राधिका वार्ष्णेय, नमामि, छाया एवं वृंदा रहे। कक्षा 9 A,B,C तीनों सेक्शन में सर्वोच्च प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शिवी गुप्ता, सजल वार्ष्णेय, रूपाली, सिद्धार्थ, तोहा, प्रियांक ठाकुर, खुशी, आकांक्षा चौहान, रजत कुमार,कृष्णा वार्ष्णेय, यशी मौर्य, फरहान खान, सृष्टि यजुर्वेदी, विवान भास्कर, भाविका रहे। अन्त में कार्यक्रम अधिकारी ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।