बदायूँ जनमत। ट्रांसमिशन के विद्युत उपकेंद्र 132/220 के.वी.ए से विद्युत आपूर्ति की अघोषित कटौती होने एवं शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति न मिलने के कारण विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। जिस कारण विद्युत उपकेंद्र पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत उपकेंद्र परिचालक, लाइन स्टाफ के साथ आए दिन मारपीट जानलेवा जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं। जिसके चलते दिनांक 27 अप्रैल को विद्युत उपकेंद्र दिसौलीगंज कालूपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुबारकपुर के ग्रामीणों द्वारा पिंटू लाइनमैन एवं अन्य के साथ मारपीट की घटना, दिनांक 28 अप्रैल 2022 को विद्युत उपकेंद्र इस्लामनगर पर ग्रामीणों द्वारा उपद्रव की घटना तथा विद्युत उपकेंद्र खितौरा पर सर्वेश के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की घटना और विद्युत उपकेंद्र बिसौली तहसील स्तर पर मध्य रात्रि उपकेंद्र परिचालक अभिषेक मिश्रा के साथ क्षेत्रीय सपा विधायक द्वारा मारपीट की घटना प्रमुख हैं।
उक्त घटनाओं का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने विद्युत वितरण खंड बिसौली कार्यालय पर धरना प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। जिससे स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर उप जिलाधिकारी बिसौली ज्योति शर्मा ने धरना स्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों का ज्ञापन लिया और समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अभियंता के अनुरोध पर संघ ने उपभोक्ता हितों को ध्यान में रखते हुए धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया।
धरना प्रदर्शन में अभिषेक मिश्रा, सौरभ उपाध्याय, श्याम बाबू शर्मा, धीरेंद्र कुमार सिंह, कुलबीर सिंह, प्रेमपाल प्रजापति, हरीश चंद्र यादव, हर्षवर्धन, मुकेश कुमार सागर, चरन सिंह मौर्य, नेत्रपाल मौर्य, अभिषेक सिंह, संगम चौहान, रोमेश पाठक, मदन गोपाल शर्मा, कुलदीप शर्मा, पवन गिरी, आदि संविदा कर्मचारी मौजूद थे।