बदायूँ जनमत। ईद-उल-फितर का मंगलवार को जिलेभर में उल्लास के साथ मनाया गया। मस्जिदों से लेकर ईदगाहों तक नमाज अदा कर मुल्क और कौम की तरक्की के साथ कोरोना महामारी से मुक्ति की भी दुआ की गई। सौहार्द के माहौल में त्योहार मनाने के लिए डीएम दीपा रंजन, एसएसपी डा.ओपी सिंह समेत पुलिस बल के साथ 29 मजिस्ट्रेट निगरानी करते रहे। ईदगाह पर मेले का आयोजन किया गया, बच्चों ने झूला, चाट-पकौड़ा का लुत्फ उठाया।
दो साल कोरोना की महामारी के चलते ईद पाबंदियों के बीच घरों में ही मनाई गई थी। इस बार हर तरफ उल्लास दिखाई दिया। सुबह मदरसा आलिया कादरिया में नमाज हुई, इसके बाद जामा मस्जिद और फिर ईदगाह में नमाज अदा कराई गई। जिला ए काजी अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ कादरी ने नेकी के रास्ते पर चलने की हिदायत दी। ईद की नमाज के बाद गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी ईदगाह पर पहुंचकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड अॉफ इण्डिया के चेयरमैन मौलाना डॉ यासीन उस्मानी, पूर्व सदर विधायक आबिद रजा ने ईदगाह पर कैंप का आयोजन किया और लोगों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं इस्लामिया इंटर कालेज के मैनेजर खिसाल उद्दीन भी मौजूद रहे।
जिले के सभी कस्बों में प्रशासन की निगरानी में ईद की नमाज़ शांतिपूर्वक अदा की गई। लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की।